तिरहुत एक्सप्रेस में मची अफरातफरी प्लेटफॉर्म के नीचे गिरा युवक, घायल

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाने वाली तिरहुत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्लेस होने पर अफरातफरी मच गयी. इसमें एक यात्री ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में जा गिरा. इसके बाद वह किसी तरह ट्रैक पर लेट गया. ट्रेन के रुकने के बाद यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. वह किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 3:43 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाने वाली तिरहुत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्लेस होने पर अफरातफरी मच गयी. इसमें एक यात्री ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में जा गिरा. इसके बाद वह किसी तरह ट्रैक पर लेट गया. ट्रेन के रुकने के बाद यात्री सीट के लिए मारामारी करने लगे. वह किसी तरह से प्लेटफॉर्म के पास चिल्लाने लगा.

कड़ी मशक्कत के बाद वह किसी तरह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच बने गैप से बाहर निकला. उसने बताया कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने के दौरान भीड़ ने उसे धक्का दे दिया. उसके गांव के लोग भी साथ में थे. लेकिन,किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद वह किसी तरह बोगी में जाकर बैठा.

गेट नहीं खुलने पर हंगामा : तिरहुत एक्सप्रेस के प्लेस होने के बाद पीछे की एक भी जनरल बोगी नहीं खुली. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने इसके लिए हंगामा किया. हंगामा के बाद भी कोई भी रेल कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. यात्रियों ने बताया भीड़ अधिक थी. गेट नहीं खुलने के बाद दूसरी ओर से जाकर गेट को खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version