Advertisement
सवारी ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे की आय घटी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली व गुजरने वाली कई सवारी गाड़ियों के लगातार रद्द होने का असर अब विभाग की आमदनी पर भी दिखने लगा है. रेलवे के राजस्व में कमी हुई है. सितंबर में मुजफ्फरपुर जंक्शन को अनारक्षित टिकट से आमदनी 5.94 करोड़ रुपये थी, जो अक्तूबर में घट कर 4.71 करोड़ […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली व गुजरने वाली कई सवारी गाड़ियों के लगातार रद्द होने का असर अब विभाग की आमदनी पर भी दिखने लगा है.
रेलवे के राजस्व में कमी हुई है. सितंबर में मुजफ्फरपुर जंक्शन को अनारक्षित टिकट से आमदनी 5.94 करोड़ रुपये थी, जो अक्तूबर में घट कर 4.71 करोड़ हो गयी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आमदनी काफी कम हो गयी है. आमदनी की कमी ने रेलवे के अधिकारियों की चिंता बढ़ा रही है. कुहासा की वजह से पहले से कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द है. लेकिन रैक की कमी होने से नरकटियागंज व पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी को अक्सर रद्द किया जाता है.
सीतामढ़ी सवारी ट्रेन की स्थिति भी ऐसी ही रहती है. पूर्व में मंडल के आदेश पर हफ्ते में तीन दिन नरकटियागंज जानेवाली सवारी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद किया गया था. वहीं, पाटलिपुत्र जाने वाली मेमू गाड़ी विलंब के चलते रद्द हो जाती है, अनिश्चितकालीन विलंब की वजह से लोग यात्रा रद कर वैकल्पिक उपाय ढूंढ़ते हैं.
नरकटियागंज व पाटलिपुत्र सवारी ट्रेनों के लेट होने से परेशानी
दो माह के भीतर करीब 1.23 लाख का हुआ नुकसान
ये ट्रेनें अक्सर हो जाती हैं रद्द
समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर (55021)
मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर पैसेंजर (63216)
मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63335)
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मेमू (63341)
महीना यात्री आय
सितंबर 4.22 लाख 5.94 करोड़
अक्तूबर 5.05 लाख 4.56 करोड़
नवंबर 4.65 लाख 4.71 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement