बंगाल में हिंसा की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
मुजफ्फरपुर : नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ असम व पश्चिम बंगाल में विरोध तेज हो गया है. हिंसक प्रदर्शनों की वजह से कई जिला प्रभावित है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर ट्रेन व रेलवे स्टेशन अधिक है. वहीं, लगातार ट्रेनों को अपना निशाना बना रहे हैं. अब तक लंबी दूरी की 28 से ज्यादा ट्रेनों को […]
मुजफ्फरपुर : नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ असम व पश्चिम बंगाल में विरोध तेज हो गया है. हिंसक प्रदर्शनों की वजह से कई जिला प्रभावित है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर ट्रेन व रेलवे स्टेशन अधिक है.
वहीं, लगातार ट्रेनों को अपना निशाना बना रहे हैं. अब तक लंबी दूरी की 28 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इसमें अजीमगंज-न्यू फरक्का रेलखंड पर 16 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13163 सियालदह- सहरसा एक्सप्रेस.16 दिसंबर को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13164 सहरसा- सियालदह एक्सप्रेस. वहीं दिसंबर को खुली गाड़ी संख्या 02514
गुवाहाटी- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन मालदा के बजाय कटिहार-बरौनी-झाझा- आसनसोल के रास्ते किया जा रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली अवध असम एक्सप्रेस को अगले दो दिनों तक रद्द किया गया हैं. यह ट्रेनें 16 व 17 दिसंबर को नहीं चलेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मुताबिक लालगढ़ जंक्शन से डिब्रुगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेन का परिचालन को रोका गया है. डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जंक्शन जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को रविवार को गुवाहाटी से रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि जब तक हिंसा शांत नहीं होता. ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है. इसमें यात्री सुरक्षित नहीं है. यात्रियों की सुरक्षा ही हमारा सबसे पहला कर्तव्य है.
31 दिसंबर तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
मुजफ्फरपुर. कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षित रेल परिचालन को लेकर 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें कई जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी. दर्जनों ट्रेनों के परिचालन में कमी भी की गयी है. ट्रेनों में स्वतंत्रता सेनानी, बरौनी-लखनऊ, जननायक एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं.