टैंकर ने शिक्षिका को कुचला, मौत

मुजफ्फरपुर : शहर के बीबीगंज मोड़ स्थित एनएच-28 पर रविवार की शाम टैंकर ने शिक्षिका आशा कुमारी (50 वर्ष) को रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, हादसे में पति दवा कारोबारी शैलेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों सकरा थाना क्षेत्र के ढोली फरीदपुर स्थित आवास से एक शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 8:45 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के बीबीगंज मोड़ स्थित एनएच-28 पर रविवार की शाम टैंकर ने शिक्षिका आशा कुमारी (50 वर्ष) को रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, हादसे में पति दवा कारोबारी शैलेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

दोनों सकरा थाना क्षेत्र के ढोली फरीदपुर स्थित आवास से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से दाउदपुर कोठी जा रहे थे. घटना के बाद चालक टैंकर लेकर भागना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों को जुटता देख गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. शिक्षिका की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया.
हंगामे की सूचना पर थानेदार मिथिलेश कुमार झा, दारोगा निखिल सिंह, जमादार जीएस ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ.
जाम के दौरान एक घंटे से अधिक समय तक एनएच – 28 पर यातायात बाधित रहा. घटना के बाद पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया. नंबर के आधार पर उसके चालक के सत्यापन में पुलिस जुटी है. बताया गया कि शिक्षिका व उनके पति बीबीगंज मोड़ को पार कर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही टैंकर को देख बाइक अनबैलेंस हो गया. बचने के क्रम में शिक्षिका बाइक से गिर गयी.
टैंकर का चक्का उनके शरीर पर चढ़ गया और मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पति भी जख्मी हो गये. थानेदार मिथिलेश झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. परिजन ने देर शाम थाने में लिखित शिकायत दी है.
इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सकरा थाना के ढोली फरीदपुर की रहनेवाली थीं आशा देवी
शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं दाउदपुर कोठी
घटना के बाद टैंकर छोड़ चालक
हो गया फरार

Next Article

Exit mobile version