जिंदा जलायी गयी छात्रा की मौत पर पटना से मुजफ्फरपुर तक गुस्सा

सड़क जाम व आगजनी कर जताया विरोध मुजफ्फरपुर : अहियापुर में जिंदा जलायी गयी छात्रा की मौत पर मंगलवार को पटना से मुजफ्फरपुर तक के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दोनों जगहों पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. सात दिसंबर को अहियापुर निवासी छात्रा को एक दबंग युवक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 1:37 AM

सड़क जाम व आगजनी कर जताया विरोध

मुजफ्फरपुर : अहियापुर में जिंदा जलायी गयी छात्रा की मौत पर मंगलवार को पटना से मुजफ्फरपुर तक के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. दोनों जगहों पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. सात दिसंबर को अहियापुर निवासी छात्रा को एक दबंग युवक ने केरोसिन छिड़क जला दिया था.

गंभीर स्थिति में छात्रा को पहले एसकेएमसीएच और बाद में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उक्त छात्रा की मौत सोमवार की देर रात पटना के एक बाकीइस घटना के विरोध में मुजफ्फरपुर में बैरिया, भगवानपुर, चांदनी चौक, पानी टंकी चौक, सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मंदिर के समीप एनएच को सवर्ण सेना के लोगों ने जाम कर दिया.

आक्रोशित लोग पुलिस ‍विरोधी नारेबाजी करते हुए दोषी को फांसी देने की मांग कर रहे थे. चारों तरफ जाम होने से पटना सहित अन्य शहरों को जाने वाली बसों का परिचालन भी शाम चार बजे तक बाधित रहा. जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. खबड़ा में पुलिस को लाठी चार्ज कर जाम कर रहे लोगों को खदेड़ना पड़ा.

पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में भी लिया है. इसमें दो युवक भागलपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इसमें एक ने अपनी पहचान पुलिस को सवर्ण सेना के अध्यक्ष के रूप में बतायी है. हिरासत में लिये गये लोगों को गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है.

खबड़ा में पुलिस पर पथराव, डीएसपी के गार्ड का सिर फूटा

मंगलवार की दोपहर खबड़ा में एनएच जाम कर रहे लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गयी. एएसपी अमितेश कुमार और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया.

लेकिन, लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. एएसपी पूर्वी के निर्देश पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए सड़क से हटाना शुरू किया, तो भीड़ में से रोड़ेबाजी होने लगी. इससे नगर डीएसपी के बॉडी गार्ड पुलिन कुमार सिंह का सिर फूट गया. उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस पर भीड़ ने भी पुलिस पर फिर से पथराव कर दिया.

इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं. वहीं, भीड़ में शामिल कई लोग भी घायल हो गये. क्यूआरटी, एसटीएफ, पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उपद्रवियों को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version