हर घर, नल जल से जुड़ी 142 योजनाओं का होगा टेंडर

मुजफ्फरपुर : जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. जिला प्रशासन के साथ निगम के अधिकारी भी एक्टिव हो गये हैं. शहरी क्षेत्र में लंबित सात निश्चय के तहत कच्ची-गली नाली सहित हर घर, नल जल से जुड़े एक-एक योजनाओं की मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. महीनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 3:05 AM

मुजफ्फरपुर : जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. जिला प्रशासन के साथ निगम के अधिकारी भी एक्टिव हो गये हैं. शहरी क्षेत्र में लंबित सात निश्चय के तहत कच्ची-गली नाली सहित हर घर, नल जल से जुड़े एक-एक योजनाओं की मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. महीनों से लंबित जल-नल की 142 योजनाओं को आनन-फानन में टेंडर प्रकाशित करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग पटना को भेज दिया है. इसके अलावा 11 बंद जनमीनार का टेंडर फाइनल कर वर्क ऑर्डर नगर आयुक्त ने जारी कर दिया है.

वहीं, शहर में बुडको के माध्यम से कितने विकास योजनाओं का काम हाल-फिलहाल में संपन्न हुआ है. कितनी योजनाएं लंबित है. कितने पर काम चल रहा है. इन सब की जानकारी नगर आयुक्त ने पत्र लिख कार्यपालक अभियंता से मांगी है.

इसके अलावा खराब चापाकल की हुई मरम्मत से संबंधित भी रिपोर्ट जल कार्य शाखा से तलब की है. इससे संबंधित पूरी जानकारी जुटाने में दिन-रात निगम कर्मी जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version