मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 12. 61 लाख की लूट, 13 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर 12 लाख 65 हजार 542 रुपये लूट लिये. चौकीदार, चार बैंककर्मी व दस ग्राहकों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. रुपये देने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 4:26 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कमतौल गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर 12 लाख 65 हजार 542 रुपये लूट लिये. चौकीदार, चार बैंककर्मी व दस ग्राहकों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. रुपये देने में देरी करने पर कैशियर देवेंद्र कुमार को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, महिला बैंक मित्र बेबी कुमारी से तीन हजार नकदी व मोबाइल भी लूट लिये. जाते समय अपराधी पिस्टल दिखा सभी को बैंक के अंदर रहने को कहा. बाहर निकलने पर गोली माने की धमकी देते हुए फरार हो गये. ग्रिल बाहर से बंद करके सभी बदमाश सुधवारा गांव की तरफ भाग निकले.

लूट की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. देर शाम तक मामले में मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी की कवायद जारी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद बैंक के रिजिनल मैनेजर मो. रिजाउद्दीन अहमद व सहायक सतीश चंद्र तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त, हार्ड डिस्क ले गये साथ
अपराधियों ने बैंक में घुसते ही लात से मारकर सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद टेबल से हार्ड डिस्क को एक बदमाश ने अपने जैकेट के अंदर रख लिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मैनेजर सुबोध चंद्र सिंह, जैतपुर ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कैशियर देवेंद्र कुमार, मैसेंजर लखिंद्र कुमार व बैंक मित्र बेबी कुमारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी.

13 मिनट में लूट लिया बैंक
दोपहर 2: 45 मिनट पर चार बाइक आठ बदमाश बैंक पहुंचे थे. दो बाइक को अपराधियों ने बैंक से 20 मीटर पीछे ही एक गाछी के समीप रोक दिया था. बैंक के बाहर स्टूल पर बैठे चौकीदार रामा राय को पिस्टल दिखा अपने कब्जे में लेकर सभी अंदर घुस गये. चार अपराधी मैनेजर दो कैशियर को घेर लिया. वहीं, दो अन्य अपराधी ग्राहकों पर नजर रखे हुए थे. ग्रिल को बाहर से बंद करके 13 मिनट तक लूटपाट करने के बाद 2: 58 में सभी बदमाश बैंक से फरार हो गये.

18 से 25 साल के बीच के थे बदमाश
अपराधियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच की थी. जिन पांच अपराधियों के हाथ में पिस्टल था वे अपना चेहरे पर नकाब बांधे हुए थे. वहीं, दो बदमाश हेलमेट पहने हुए था. एक का चेहरा खुला हुआ था. सभी आपस में आम- बोल चाल की भाषा में बातचीत कर रहे थे. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि उत्तर बिहार बैंक में लूट की घटना हुई है. लूट की राशि 12 लाख के आसपास बतायी जा रही है. पुलिस छानबीन कर रही है.