सूतापट्टी में कपड़ा दुकान से 15 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी रोड स्थित ओम सिन्थेटिक्स दुकान का शटर काट चोरों ने बीती रात15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत बाम्बे टाइल्स कैंपस निवासी दुकानदार कृष्ण कुमार नेवटीया ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 3:05 AM

मुजफ्फरपुर : सूतापट्टी रोड स्थित ओम सिन्थेटिक्स दुकान का शटर काट चोरों ने बीती रात15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के बाबत बाम्बे टाइल्स कैंपस निवासी दुकानदार कृष्ण कुमार नेवटीया ने गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में कृष्णा कुमार नेवटीया ने बताया कि महराजा अग्रसेन मार्ग स्थित बिकानेर केबीन गली में उनका आेम सिन्थेटिक्स नामक दुकान है. गुरुवार की रात दुकान बंद करके रात दस बजे घर चला आया. सुबह 7: 40 बजे दुकान का शटर टूटने की सूचना मिली. सूचना पर दुकान पहुंचा तो देखा कि दोनों शटर का ताला कटा हुआ है. दुकान के अंदर जाकर देखा तो बिक्री का दस लाख नकदी व पांच लाख का कपड़ा गायब था. थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version