मुजफ्फरपुर : ऐतिहासिक होगा स्वाभिमान दिवस का आयोजन : संजय सिंह

मुजफ्फरपुर : आगामी 20 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का आयोजन पटना के मिलर हाइस्कूल के मैदान में किया जायेगा. इसको लेकर महाराणा प्रताप आयोजन समिति के अध्यक्ष और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मुजफ्फरपुर में बैठक की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 6:01 AM

मुजफ्फरपुर : आगामी 20 जनवरी को राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि का आयोजन पटना के मिलर हाइस्कूल के मैदान में किया जायेगा.

इसको लेकर महाराणा प्रताप आयोजन समिति के अध्यक्ष और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मुजफ्फरपुर में बैठक की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति ही नहीं करते, बल्कि समाज सुधार और पर्यावरण के लिए भी चिंतित रहते हैं. इसी को लेकर वे जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर हैं.

अगले साल एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगायेंगे. 19 जनवरी, 2020 को शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह और पर्यावरण के लिए मानव शृंखला बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ हर समाज को लेकर चलते हैं. उन्होंने ही बिहार में सवर्ण आयोग बनाया है और सवर्णों को भी आरक्षण दिया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजन समिति की तरफ से 23 जिलों का दौरा हो चुका है. 20 जनवरी 2020 को होने वाला स्वाभिमान दिवस ऐतिहासिक होगा.

Next Article

Exit mobile version