लक्ष्मी चौक-एमआईटी रोड से हटा अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए पुलिस लाइन में बन रहे हैलीपैड व उसके आसपास की साफ-सफाई में निगम प्रशासन जुट गया है. शनिवार की सुबह-सुबह नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा व अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने दल-बल के साथ लक्ष्मी चौक-एमआइटी रोड-पुलिस लाइन रोड किनारे से अतिक्रमण हटा कर साफ-सफाई […]
मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए पुलिस लाइन में बन रहे हैलीपैड व उसके आसपास की साफ-सफाई में निगम प्रशासन जुट गया है. शनिवार की सुबह-सुबह नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा व अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने दल-बल के साथ लक्ष्मी चौक-एमआइटी रोड-पुलिस लाइन रोड किनारे से अतिक्रमण हटा कर साफ-सफाई करायी.
इसके अलावा निगम व जिला प्रशासन आनन-फानन में जर्जर सड़क की मरम्मत से लेकर अन्य कार्य को कराने में जुट गया है. कलेक्ट्रेट के आसपास भी सड़कों की मरम्मत की जा रही है. वहीं लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा-जूरन छपरा-कंपनीबाग रोड को कमिश्नरी तक कालीकरण करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. युद्धस्तर पर रात्रि में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है.