सुबह दस से दो बजे तक चलेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

मुजफ्फरपुर : ठंड के कारण सरकारी और निजी विद्यालय सोमवार से सुबह दस बजे से दो बजे तक चलेंगे. इसका निर्देश डीएम आलोक रंजन घोष ने दिया है. डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि ठंड का प्रकोप जिले में बढ़ गया है, इसलिए स्कूलों को समय बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 7:52 AM

मुजफ्फरपुर : ठंड के कारण सरकारी और निजी विद्यालय सोमवार से सुबह दस बजे से दो बजे तक चलेंगे. इसका निर्देश डीएम आलोक रंजन घोष ने दिया है. डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि ठंड का प्रकोप जिले में बढ़ गया है, इसलिए स्कूलों को समय बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश 26 दिसंबर तक लागू होगा. इसके बाद ठंड को देख आदेश जारी किया जायेगा. डीएम ने तत्काल प्रभाव से यह निर्देश लागू करने को कहा है.

अभी रहेगी कनकनी वाली ठंड, राहत नहीं
मुजफ्फरपुर : जिले में सुबह और शाम में कनकनी वाली ठंड से लोग परेशान हैं. दिन में धूप खिलने से जहां लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह-शाम ठंड से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं को दिक्कतों को सामना करना पड़ा.
शनिवार की सुबह आठ बजे तक कोहरा छाया रहा. इस वजह से वाहन चालक गाड़ियों की लाइट चालू करके शहर से लेकर गांव और एनएच से गुजरते दिखे. धुंध-कोहरे के कारण 20 मीटर की दूरी पर साफ देखना मुश्किल हो रहा था. हाईवे पर कोहरे की वजह से वाहन रेंगते नजर आये.
मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी बढ़ गयी है. सुबह शाम लोग गली-मोहल्लों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर तापते हुए दिख रहे हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version