मुजफ्फरपुर में एटीएम के कैश वैन से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये लूटे

एक्सिस बैंक की एटीएम में कैश लेकर पहुंचे थे कस्टोडियन मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद है. मंगलवार को सदर थाने के कच्ची- पक्की चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एटीएम में कैश लोड करने आये सीएमएस कैश वैन से 24 लाख लूट लिये. घटना दोपहर 1:10 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 8:28 AM
एक्सिस बैंक की एटीएम में कैश लेकर पहुंचे थे कस्टोडियन
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद है. मंगलवार को सदर थाने के कच्ची- पक्की चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एटीएम में कैश लोड करने आये सीएमएस कैश वैन से 24 लाख लूट लिये. घटना दोपहर 1:10 बजे की है.
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे गार्ड नंद कुमार की बंदूक भी लेते गये. लूट के बाद वह कच्ची पक्की से माधोपुर की ओर भाग निकले. कर्मचारियों के शोर मचाने के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुटे, इसके बाद सूचना पुलिस को दी.
लूट की सूचना पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा पहुंचे. अपराधियों का सुराग के लिए पुलिस ने घटनास्थल के समीप एक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे. पुलिस उनके हुलिया का सत्यापन कर रही है. सीएमएस के चारों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर देर शाम तक थाने पर पूछताछ की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब साव बारह बजे माड़ीपुर स्थित एक्सिस बैंक से पैसा लेकर सीएमएस कैश क्लेशन कंपनी के कस्टोडियन कच्ची-पक्की चौक पहुंचे थे.
कंपनी की मारुति वैन में दो कस्टोडियन सरैया थाना के सिउरी आयामा निवासी नितेश कुमार, मनियारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गिद्धा निवासी राजू कुमार व गार्ड कांटी थाना क्षेत्र के यशोदामठ निवासी नंदन कुमार बैठे थे. गाड़ी कथैया थना क्षेत्र के हरपुर हरदी निवासी प्रिंस कुमार चला रहे थे. दोपहर करीब एक बजकर आठ मिनट पर वे कच्ची- पक्की चौक पहुंचे.
एक्सिस बैंक के एटीएम के समीप गाड़ी रुकने के बाद दोनों कस्टोडियन काले रंग की बैग में रखे 24 लाख रुपये लेकर एटीएम में चले गये. शटर गिरा कर कैश लोड करने के लिए चिप लगानेवाले थे कि दोनों बदमाश शटर उठाकर अंदर घुस गये. पिस्टल दिखा कर पैसे से भरा बैग लेकर बाहर निकले और शटर गिरा कर गार्ड की बंदूक लिये और कच्ची-पक्की की ओर भाग निकले.
पिस्टल से लैस थे बाइक सवार दो लुटेरे, गार्ड की बंदूक भी ले गये
गार्ड बोला : कनपटी पर पिस्टल सटा कर लूटी बंदूक
गार्ड नंदन कुमार ने बताया के बैग में कैश लेकर दोनों कस्टोडियन एटीएम कक्ष के अंदर चले गये थे. वह अपनी बंदूक लेकर चालक प्रिंस के साथ बाहर खड़े थे.
इसी दौरान बाइक से पहुंचे अपराधियों ने उसकी कनपट्टी पर पिस्तौल रख दिया और बंदूक छीन ली. दूसरा बदमाश चालक प्रिंस के माथे पर पिस्टल सटाकर गाड़ी में रखा दूसरा बैग मांगने लगा. हालांकि, उस बैग में पैसा नहीं होने के कारण लुटेरों ने उसे फेंक दिया. इसके बाद दोनों बदमाश एटीएम कक्ष में घुसे और कस्टोडियन से कैश से भरा बैग छीन कर बाहर निकले और फरार हो गये.
सर्विलांस टीम ने किया टावर डंप, एसआइटी भी मौके पर पहुंची : सर्विलांस टीम को भी देर शाम छानबीन के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया था. अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए कई जगह पर टावर डंप किया गया. वहीं, एसआइटी व एसटीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच छानबीन की.
सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन से 24 लाख लूट की सूचना पर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी

Next Article

Exit mobile version