शाॅर्ट सर्किट से रूई के गोदाम में लगी आग, चार घंटे बाद पाया गया काबू

मुजफ्फरपुर : बालूघाट रोड नंबर एक इलाके में बुधवार की शाम करीब 4.15 बजे सविता सिंह के रूई की गोदाम में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर फायर मिस्ट टेक्नोलॉजी युक्त छोटी दमकल की छह गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:02 AM

मुजफ्फरपुर : बालूघाट रोड नंबर एक इलाके में बुधवार की शाम करीब 4.15 बजे सविता सिंह के रूई की गोदाम में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने पर फायर मिस्ट टेक्नोलॉजी युक्त छोटी दमकल की छह गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया.

घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया. धुआं से आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई. अनहोनी की आशंका से पूरा इलाका सहमा रहा. बताया जाता है कि शाॅर्ट सर्किट से बिजली के बोर्ड में आग लग गयी. आग की चिंगारी रूई पर गिर गयी. इसके बाद हॉल में रखा रूई धीरे-धीरे कर जलने लगा. देखते ही देखते पूरा हॉल और एक रूम में रखी रूई जल कर राख हो गयी.

पहले भी लग चुकी है रूई गोदाम में आग. अखाड़ाघाट रोड में पूर्व में भी रूई गोदाम में आग लगने की घटना हो चुकी है. कई दिनों बाद आग पर काबू पाया गया था. उस समय प्रशासन ने भीड़भाड़ वाली जगह पर ऐसेे गोदाम को रखने पर रोक लगा दिया था.

Next Article

Exit mobile version