11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी से लौट रही मां-बेटी को एंबुलेंस ने रौंदा, बेटी की मौत

कुढ़नी : एनएच 77 स्थित बलिया ओवर ब्रिज पर दक्षिण दिशा में कट पॉइंट पर तेज रफ्तार ऐंबुलेंस ने स्कूटी सवार मां -बेटी को रौंद डाला. मौके पर रूपांजलि कुमारी (22) की दर्दनाक मौत हो गयी. शव को एंबुलेंस घसीटते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रजला स्थित पेट्रोल पंप के पास तक ले गया. गंभीर […]

कुढ़नी : एनएच 77 स्थित बलिया ओवर ब्रिज पर दक्षिण दिशा में कट पॉइंट पर तेज रफ्तार ऐंबुलेंस ने स्कूटी सवार मां -बेटी को रौंद डाला. मौके पर रूपांजलि कुमारी (22) की दर्दनाक मौत हो गयी. शव को एंबुलेंस घसीटते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रजला स्थित पेट्रोल पंप के पास तक ले गया. गंभीर रूप से जख्मी हुई रूपांजली की मां चंदा देवी (50) को पीएचसी से मेडिकल भेजा गया. वह मनियारी के रघुनाथपुर बसंत पंचायत रघुनाथ गोदाम निवासी मनीष पासवान की पत्नी चंदा देवी है, जबकि मृतका रूपांजलि विवाहित बेटी थी.

रूपांजलि के दर्दनाक मौत और क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रजला में एनएच के दोनों लेन को जाम कर खूब हंगामा किया. सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद व फकुली ओपी के एसआई बनारसी दास घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को आपदा से मिलनेवाली चार लाख रुपये का चेक देने की मांग करते रहे.
सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार व सीओ रम्भू ठाकुर पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजन को चार-चार लाख का दो चेक सौंपा, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
पुलिस ने रूपांजलि के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मौके पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि राजद नेता खुर्शीद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान, रमेश छोटन, विनोद झा, रंजन मिश्र, रत्नेश पटेल, राजकिशोर, छोटू, अमरनाथ सिंह समेत अन्य ने आक्रोशित को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया तब जाकर दो घंटे से लगी भीषण जाम शाम करीब चार बजे समाप्त हुआ.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदा देवी का फकुली ओपी के ढोढ़ी परशुराम स्थित मायके है.
वह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे रघुनाथपुर मधुवन से बीमार पिता देवकी पासवान को देखने के लिए बेटी के साथ स्कूटी से ढोढ़ी परशुराम गयी थी. दोनों मां-बेटी देवकी पासवान को देखने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थीं. इसी दौरान बलिया ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार ऐंबुलेंस ने स्कूटी सवार मां-बेटी को रौंद डाला. बीए की छात्रा रूपांजली की शादी इसी वर्ष के मई महीने में हाजीपुर के विकास कुमार के साथ हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें