मुजफ्फरपुर : मामा ने चार साल की भांजी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
अहियापुर की घटना, आरोपी बहला कर घर ले गया, फिर किया रेप मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर में रिश्ते के मामा ने चॉकलेट का लालच देकर चार साल की मासूम भांजी से रेप किया. बच्ची को उसके घर छोड़ कर आरोपित फरार हो गया. बच्ची ने रोते-रोत अपनी बहन को यह बात बतायी. अधिक ब्लीडिंग […]
अहियापुर की घटना, आरोपी बहला कर घर ले गया, फिर किया रेप
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के अहियापुर में रिश्ते के मामा ने चॉकलेट का लालच देकर चार साल की मासूम भांजी से रेप किया. बच्ची को उसके घर छोड़ कर आरोपित फरार हो गया. बच्ची ने रोते-रोत अपनी बहन को यह बात बतायी. अधिक ब्लीडिंग के कारण उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को गंभीर जख्म है. ब्लीडिंग बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. जांच के लिए बच्ची का कपड़ा मंगाया गया है, ताकि स्वाब की जांच की जा सके. इधर, जानकारी होते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार राय अस्पताल पहुंचे. बच्ची की मां से जानकारी ली. इसके बाद दलबल के साथ आरोपित के घर छापेमारी की. आरोपित को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को घटना की जानकारी होने के कुछ देर के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
आंगनबाड़ी में पढ़ती है पीड़िता : बच्ची आंगनबाड़ी की छात्रा है. वहीं बच्ची की मां शहर के होटल में काम करती है. गुरुवार दोपहर बच्ची घर में खेल रही थी. उसी दौरान रिश्ते के मामा उसे अपने घर ले गया. चॉकलेट का लालच देकर रेप किया. इसके बाद बच्ची को उसके घर छोड़ दिया.