एक जनवरी को शाम सात बजे तक खुला रहेगा जुब्बा सहनी पार्क
मुजफ्फरपुर : नये साल 2020 के स्वागत के लिए मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क की साज-सज्जा पिछले वर्ष से बेहतर होगा. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने गुरुवार को इसको लेकर निगम अधिकारी व इंजीनियरों के साथ मीटिंग की. नगर आयुक्त ने पार्क के अंदर आवश्यक सभी चीजों को ठीक करने व लाइटिंग की बेहतर […]
मुजफ्फरपुर : नये साल 2020 के स्वागत के लिए मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क की साज-सज्जा पिछले वर्ष से बेहतर होगा. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने गुरुवार को इसको लेकर निगम अधिकारी व इंजीनियरों के साथ मीटिंग की. नगर आयुक्त ने पार्क के अंदर आवश्यक सभी चीजों को ठीक करने व लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त ने बताया कि एक जनवरी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पार्क के अंदर प्रवेश टिकट के लिए दो के अलावा चार अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अंदर में चाय-नाश्ता का काउंटर एक साइड से रहेगा. इसके लिए पार्क प्रभारी को जगह चिह्नित कर देने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि इस बार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक पार्क का काउंटर खुला रहेगा.
शाम सात बजे के बाद टिकट बिक्री बंद हो जायेगी. इसके एक घंटा के अंदर पार्क के अंदर प्रवेश किये लोगों को खाली कर देना होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखेंगे. पार्क में प्रवेश के लिए 20 रुपये टिकट का शुल्क रखा गया है.
20 रुपये रहेगा प्रवेश शुल्क,
पांच साल से कम उम्र के बच्चों
का प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
निगम अधिकारी व इंजीनियरों
के साथ मीटिंग कर नगर आयुक्त
ने बनायी कार्ययोजना