रात को छह घंटे गुल रही तीस हजार आबादी की बिजली

मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण शुक्रवार को करीब छह घंटे शहर के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी इलाके की बिजली बंद रही. अधिक ठंड व घना कोहरा होने के कारण फॉल्ट को ढूढ़ने में अधिक समय लगा. जीरोमाइल से आइटी मेमोरियल रोड के चौर में दो पोल पर इंसुलेटर फटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 6:00 AM

मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण शुक्रवार को करीब छह घंटे शहर के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी इलाके की बिजली बंद रही. अधिक ठंड व घना कोहरा होने के कारण फॉल्ट को ढूढ़ने में अधिक समय लगा. जीरोमाइल से आइटी मेमोरियल रोड के चौर में दो पोल पर इंसुलेटर फटने के कारण बिजली बंद हो गयी.

इस कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े एमआइटी, ब्रह्मपुरा, बैरिया, दामोदरपुर, दादर, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, कृष्णा टॉकिज रोड, गरीबस्थान, गोला, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, जूरन छपरा, करबला सहित चार दर्जन इलाके की तीस हजार से अधिक आबादी बिजली को तरसती रही. शाम पांच बजे से ही बिजली गायब थी इस कारण लोग बिजली व पानी को तरस गये. ठंड अधिक होने के कारण लोग घरों में हिटर, ब्लोअर कुछ नहीं चला पा रहे थे. कॉल सेंटर से उपभोक्ता को जानकारी नहीं मिल पा रही थी कब तक बिजली आयेगी.
ड्रैगन लाइट से 18 मीटर ऊंचाई पर मिला फॉल्ट : मेडिकल ग्रिड से यह लाइन आठ किमी लंबी है, इसमें चार किमी लाइन चौर होकर गुजरी है. ठिठुरन वाली ठंड और पांच फिट तक घने कोहने के कारण कुछ नहीं दिख रहा था. ऐसे में चौर में 18 मीटर ऊंचे पोल पर इंसुलेटर के फॉल्ट को ढूढ़ने में काफी समय लगा.
इसमें तीन लाइनमैन को ठंड भी लग गयी. सहायक अभियंता व जेई के नेतृत्व में छह-छह लोगों की तीन टीम तीन ड्रैगन लाइट के साथ पैदल चौर में चलते हुए फॉल्ट को ढूंढा. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि ठंड अधिक व कोहरा था, चौर में पैदल चलकर फॉल्ट ढूढ़ने में परेशानी हुई. परेशानियों के बावजूद टीम ने फॉल्ट को ढूढ़ा, 6 बजे बंद हुई बिजली रात के करीब 11 बजे चालू कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version