मुजफ्फरपुर : कच्ची- पक्की चौक पर एटीएम में कैश डालने के दौरान सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन से हुए 24 लाख रुपये लूट में पुलिस की जांच चार गिरोह पर अटक गयी है.
वहीं, पुलिस सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से हाेमगार्ड जवान के पुत्र को हिरासत में लिया है. उस पर पूर्व से भी मामला दर्ज है. रविवार को पूरे दिन पुलिस उससे पूछताछ करती रही. सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिया के सत्यापन के बाद पुलिस की कार्रवाई हो रही है. घटनास्थल पर सर्विलांस टीम की ओर से किये गये टावर डंप के बाद कई संदिग्ध नंबर मिले थे.
पुलिस की माने तो वारदात में दो अपराधियों से अधिक के शामिल होने की आशंका है. सीसीटीवी फुटेज जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास तीन और संदिग्ध घूमते नजर आये थे. उनके हुलिया का भी सत्यापन किया जा रहा है. चर्चा है कि पुलिस की छानबीन के दौरान पहले मनियारी के एक शातिर अपराधी पर शक गया.
उसके बाद सदर थाना क्षेत्र में लगातार बैंक लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले माही यादव गिरोह, फिर स्थानीय स्मैकियर और अब पुलिस टीम सदर व अहियापुर इलाके में रहनेवाले एक शातिर अपराधी जो शहर में कई बड़ी लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभा चुका है. उसकी भूमिका की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक इसकांड में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.