पवन भगत का शागिर्द सुमन श्रीवास्तव भागलपुर केंद्रीय कारा में होगा शिफ्ट

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पवन भगत के शागिर्द सुमन श्रीवास्तव समेत सात बंदियों को छह माह के लिए दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा. इन पर जेल में रहकर शार्गिर्दों के सहयोग से मुजफ्फरपुर व पड़ोस के जिलों में वारदात को अंजाम दिलवाने का आरोप हैं. कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 1:04 AM

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पवन भगत के शागिर्द सुमन श्रीवास्तव समेत सात बंदियों को छह माह के लिए दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जायेगा. इन पर जेल में रहकर शार्गिर्दों के सहयोग से मुजफ्फरपुर व पड़ोस के जिलों में वारदात को अंजाम दिलवाने का आरोप हैं. कहा गया है कि इनके सेंट्रल जेल में रहने से आमलोगों में दहशत हैं. संपत्तिमूलक कांडों पर अंकुश लगाने व इनके गिरोह को खंडित करने के लिए सातों अपराधियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है.

डीएम व एसएसपी के अनुरोध पर कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय गृह विभाग ने सोमवार की शाम यह निर्देश जारी किया है. इनमें सुंदरम कुमार को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर, रामबाबू सिंह को केंद्रीय कारा बक्सर, अमर प्रताप मंडल कारा बक्सर, तुफैल अहमद को केंद्रीय कारा पूर्णिया, आशिकी सिंह उर्फ आशिक कुमार को मंडल कारा सहरसा, सूरज कुमार को केंद्रीय कारा गया और सुमन श्रीवास्तव को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर शिफ्ट किया जायेगा.
जेल अधीक्षक राजीव कुमार को आदेश दिया गया है कि जिन बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया गया है. उनको कड़ी सुरक्षा व स्थानांतरण संबंधित नियमों का पालन करते हुए भेजेंगे. साथ ही डीएम व एसएसपी को आदेश दिया गया है कि जिस तिथि पर बंदियों का न्यायालय में सुनवाई होगी. उस तिथि पर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए सभी व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे.
कारा एवं सुधार सेवांए निरीक्षणालय गृह विभाग ने जारी किया निर्देश
सेंट्रल जेल के सात बंदियों को दूसरे जेल में किया जायेगा शिफ्ट
जेल में रहते हुए ये अपराधी मुजफ्फरपुर व पड़ोस के जिलों में कर रहे थे वारदात
शातिर अपराधी आशिकी को भेजा जायेगा मंडल कारा सहरसा
दिसंबर माह में हुई छापेमारी में दो बंदियों के पास से मिला था मोबाइल
दिसंबर माह में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में हुई छापेमारी में दो बंदियों के पास से मोबाइल बरामद हुआ था. मामले में जेल अधीक्षक राजीव कुमार के बयान पर लूट मामले में जेल में बंद बंदी उज्जवल कुमार व बिट्टू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version