कुढ़नी में पेट्रोल पंप से 53 हजार रुपये लूटा, नोजल मैन को पीटा

कुढ़नी : चंद्रहट्टी स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने नोजल मैन को बंधक बना कर 53 हजार कैश लूट लिया. वारदात सोमवार अहले सुबह करीब 03:52 बजे हुई. विरोध करने पर अपराधियों ने दो नोजल मैन को पिस्टल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया. सूचना पर कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद पेट्रोल पंप पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 1:05 AM

कुढ़नी : चंद्रहट्टी स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने नोजल मैन को बंधक बना कर 53 हजार कैश लूट लिया. वारदात सोमवार अहले सुबह करीब 03:52 बजे हुई. विरोध करने पर अपराधियों ने दो नोजल मैन को पिस्टल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया. सूचना पर कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे और नोजल मैन से पूछताछ की. उसने बताया कि रेस्टरूम में नोजल मैन केशव कुमार, रंजीत कुमार, अखिलेश यादव व निकिता प्रसाद मौजूद थे. इसी बीच बाइक सवार छह नकाबपोश अपराधी पंप पर पहुंचे.

एक अपराधी तेल लेने के बहाने रेस्ट रूम का बंद दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा खोलते ही पिस्टल लिये दो अपराधी अंदर में घुस गये. शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. चार अपराधी निगरानी कर रहे थे. अंदर मौजूद दोनों अपराधियों ने विरोध करने पर नोजल मैन केशव व अखिलेश के साथ मारपीट की. करीब पांच मिनट के अंदर कैश लूट कर भाग गये. इससे पहले अपराधियों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क तोड़ दिया. इसके बावजूद उनकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
डीएसपी ( पश्चिमी ) कृष्णमुरारी प्रसाद ने ने बताया कि 53 हजार की लूट हुई है. लूट में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.
आत्मदाह के लिए आया शिक्षक हिरासत में
डीइओ कार्यालय की घटना, 2014 का वेतन नहीं मिलने पर दी थी चेतावनी
संत प्रेम भिक्षु इंटर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में हैं कार्यरत
पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के समझाने पर माने, पीआर बांड पर छोड़ा

Next Article

Exit mobile version