तार पर छड़ फेंक एमआइटी फीडर को किया ब्रेकडाउन

चार दिन में दूसरी बाद शरारती तत्व में लाइन पर फेंका छड़ मुजफ्फरपुर : कुछ असमाजिक तत्वों के कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े करीब 35 हजार आबादी के सामने बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. साल के पहले दिन बुधवार को भी मेडिकल चौर में एमआइटी 33 केवीए लाइन पर छड़ फेंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 3:24 AM

चार दिन में दूसरी बाद शरारती तत्व में लाइन पर फेंका छड़

मुजफ्फरपुर : कुछ असमाजिक तत्वों के कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े करीब 35 हजार आबादी के सामने बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. साल के पहले दिन बुधवार को भी मेडिकल चौर में एमआइटी 33 केवीए लाइन पर छड़ फेंक उसे ब्रेक डाउन करा दिया. इस कारण दोनों पीएसएस से जुड़े बैरिया, एमआइटी, दाउदपुर, पुलिस लाइन, ब्रह्मपुरा, बैरिया, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, गरीबस्थान रोड, कुंडल, लक्ष्मी चौक, महेश बाबू चौक, कंपनीबाग, डीएम आवास, करबला सहित चार दर्जन से अधिक इलाकों में शाम में सवा छह बजे से पौने आठ बजे तक बिजली गुल रही.
पिछले चार दिनों में दूसरी बार छड़ फेंक एमआइटी लाइन को ब्रेक डाउन कराया. 29 दिसंबर को ब्रेक डाउन कराया था. इससे करीब छह घंटे से अधिक देर बिजली बाधित हुई थी. उस दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था. अहियापुर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक बार फिर उसी घटना को उसी पोल पर दोहराया गया.
टाउन वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने पहले वाले मामलेमें प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. डीएम व एसएसपी को इससे अवगत कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version