एक दिन में पांच डिग्री तापमान बढ़ा, आज हो सकती है बारिश

मुजफ्फरपुर : नये साल की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली. पिछले कई सालों से नये साल की शुरुआत कोहरे से होती थी, लेकिन इस साल मौसम खुशनुमा रहा. मौसम में सुधार से लोगों नेनये साल का लुत्फ उठाया. पार्कों में भी चहल-पहल दिखायी दी. न्यूनतम व अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 3:25 AM

मुजफ्फरपुर : नये साल की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली. पिछले कई सालों से नये साल की शुरुआत कोहरे से होती थी, लेकिन इस साल मौसम खुशनुमा रहा. मौसम में सुधार से लोगों नेनये साल का लुत्फ उठाया. पार्कों में भी चहल-पहल दिखायी दी. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. बुधवार को मंगलवार की तुलना में पांच डिग्री तापमान बढ़ गया.