छाये बादल, आज हो सकती है बािरश
मुजफ्फरपुर : चक्रवाती हवाओं के कारण शुक्रवार को मौसम सुबह पूरी तरह से बदल गया. सुबह से बादल उमड़ने घुमड़ने लगे. दोपहर में तो कुछ देर के आसमान पूरी तरह काला दिखने लगा . कुछ जगह पर तेज बूदां- बांदी भी हुई. बीच – बीच में धूप व बादल के बीच आंख मिचौंनी भी चलता […]
मुजफ्फरपुर : चक्रवाती हवाओं के कारण शुक्रवार को मौसम सुबह पूरी तरह से बदल गया. सुबह से बादल उमड़ने घुमड़ने लगे. दोपहर में तो कुछ देर के आसमान पूरी तरह काला दिखने लगा . कुछ जगह पर तेज बूदां- बांदी भी हुई. बीच – बीच में धूप व बादल के बीच आंख मिचौंनी भी चलता रहा बादलों के ओट में छिपे सूरज के निकलने का लोग इंतजार करते रह गये.
इधर, बादल छाने से पारा भर ऊपर चढ़ गया है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री, सामान्य से 1.7 डिग्री कम व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि हो सकती है.रविवार से आसमान में छिटपुट बादल रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 18 – 20 डिग्री व न्यूनतम 7 – 9 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
शनिवार तक नूीवा हवा ही चलेगी, इसके बाद हवा का दिशा बदल जायेगा.पछिया हवा चलने से कन – कनी बढ़ जायेगी. बारिश की संभावना काे देखते हुए कृषि मौसम सेवा केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों कीट नाशक दवा का छिड़काव नहीं करने की सुझाव दिये है. वही रबी फसलों में यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है.