परीक्षा केंद्र बदलने को एमबीबीएस छात्रों ने ठप कर दी इमरजेंसी सेवा
मुजफ्फरपुर : एमबीबीएस फाइनल ईयर का परीक्षा केंद्र नहीं बदलने से नाराज एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच की इमरजेंसी को बंद करा दिया. नारेबाजी करते हुए परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की. शाम छह बजे तक इमरजेंसी के बाहर ही छात्र धरना पर बैठे रहे. इमरजेंसी सेवा बंद होने के कारण अफरा-तफरी […]
मुजफ्फरपुर : एमबीबीएस फाइनल ईयर का परीक्षा केंद्र नहीं बदलने से नाराज एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार की दोपहर एसकेएमसीएच की इमरजेंसी को बंद करा दिया. नारेबाजी करते हुए परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की. शाम छह बजे तक इमरजेंसी के बाहर ही छात्र धरना पर बैठे रहे. इमरजेंसी सेवा बंद होने के कारण अफरा-तफरी मच गयी.
इस दौरान दूर-दराज से आने वाले गंभीर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज इमरजेंसी सेवा बंद होने का कारण जानने के लिए परेशान होते रहे. बाद में मरीज के परिजनों से इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही से की. उनकी पहल पर शाम छह बजे के करीब इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गयी. हालांकि सोमवार को छात्र फिर से ओपीडी बंद करा सकते हैं.
छात्रों ने बताया गया कि एमबीबीएस के फाइनल ईयर की परीक्षा आठ जनवरी से है. उनका सेंटर एमआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में है. पिछले वर्ष भी परीक्षा का सेंटर एसआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में था. वहां पर सीनियर छात्रों से मारपीट व अभद्र व्यवहार की गयी थी. पिछले वर्ष छात्रों के साथ हुए व्यवहार से हमलोग डरे-सहमे हैं. पूरी जानकारी एकेयू के वीसी को दी गयी थी. इसके बाद भी परीक्षा का सेंटर फिर से वहीं कर दिया गया है. एमआइटी में परीक्षा देने में छात्र सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.