17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : 17 मामलों में जांच पूरी

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न के 17 मामलों में जांच पूरी हो गयी है और जिलाधिकारियों सहित संलिप्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दायर कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी स्थिति रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न के 17 मामलों में जांच पूरी हो गयी है और जिलाधिकारियों सहित संलिप्त सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दायर कर दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी स्थिति रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने कहा कि चार प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक कृत्य को साबित करने वाला साक्ष्य नहीं मिला और इसलिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. सीबीआई ने स्थिति रिपोर्ट में कहा, ‘‘सभी 17 बालिका गृह मामलों में जांच पूरी हो गयी है.
13 नियमित मामलों में अंतिम रिपोर्ट सक्षम अदालत को भेजी गयी है. चार प्रारंभिक मामलों की जांच पूरी हो गयी है और आपराधिक कृत्य को साबित करने वाले साक्ष्य नहीं मिले और इसलिए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इसने कहा, ‘‘सभी मामलों में संलिप्त सरकारी सेवकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार के मुख्य सचिव को सीबीआइ की रिपोर्ट भेज दी गयी है. मुजफ्फरपुर आश्रय गृह समेत सभी 17 आश्रय गृह मामलों की जांच पूरी हो गयी है और सक्षम अदालत में अंतिम रिपोर्ट दायर कर दी गयी है.
सीबीआई रिपोर्ट के रूप में नोट को मुख्य सचिव के पास उपयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा गया है. सीबीआइ ने यह भी कहा कि बिहार सरकार से आग्रह किया गया है कि विभागीय कार्रवाई करे और सीबीआई के प्रारूप में जांच परिणाम मुहैया कर संबंधित एनजीओ का पंजीकरण रद्द करने और उन्हें काली सूची में डालने के लिए कहा गया है.
इसने कहा, ‘‘बालिका गृह मुजफ्फरपुर के एक मामले में सुनवाई पूरी हो गयी है और फैसला 14 जनवरी तक सुनाया जायेगा. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ की ओर से संचालित आश्रय गृह में कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया था और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) की रिपोर्ट के बाद मामला प्रकाश में आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें