ब्लूटूथ से कर रहा था नकल, पकड़ाने पर छिपाने का प्रयास किया तो कान में फंस गया डिवाइस

मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये नकल करते परीक्षार्थी धनंजय कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ लिया. वह पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाने के पानसूही निवासी विनोद यादव का पुत्र है. पकड़ाने के बाद धनंजय ने डिवाइस को छुपानी चाही. लेकिन, वह उसके कान में अंदर घुस गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:56 AM

मुजफ्फरपुर : जिला स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिये नकल करते परीक्षार्थी धनंजय कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ लिया. वह पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाने के पानसूही निवासी विनोद यादव का पुत्र है. पकड़ाने के बाद धनंजय ने डिवाइस को छुपानी चाही.

लेकिन, वह उसके कान में अंदर घुस गया. कान में ब्लूटूथ डिवाइस घुसने के बाद वह दर्द से रोने लगा. सदर अस्तपाल व एसकेएमसीएच ले जाकर पुलिस ने उसके कान से डिवाइस निकलवाने की कोशिश की. लेकिन, डॉक्टरों को सफलता नहीं हासिल हुई.
देर शाम दर्द की दवा देने के बाद उसे वापस थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया. मामले को लेकर केंद्राधीक्षक रूपक कुमार ने धनंजय के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने पीठ पर शर्ट के नीचे टेप मारकर इयरफोन को लगाये हुआ था.
पटना से हो रही थी बातचीत, सवाल पूछते ही कट गया कनेक्शन
धनंजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पटना के ही एक मास्टरमाइंड ने ब्लूटूथ के जरिये नकल करने का आइडिया दिया था. उसने ही डिवाइस उसके कान में लगायी थी. परीक्षा शुरू होने के बाद उसको प्रश्नों को पढ़ना था . उसका जवाब उधर से मिलता. लेकिन, पहला ही प्रश्न बोला कि कनेक्शन टूट गया. डिवाइस को हिलाने के दौरान ही कान में घुस गया. कितने रुपये में पैसे की डील हुई थी, पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है.
– मोबाइल को बरामद करने में जुटी पुलिस
मिठनपुरा पुलिस धनंजय की मोबाइल को खोजने में जुट गयी है. पुलिस को आशंका है कि उसने अपने मोबाइल को स्कूल कैंपस में ही कहीं छुपा कर रखा था.
देर शाम तक खोजबीन करने के बाद भी मोबाइल बरामद नहीं हो पायी है. थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़ाये युवक ने ब्लूटूथ पर किससे बात कर रहा था, उसका नाम नहीं बताया है. पुलिस उसके मोबाइल को बरामद करने में जुटी है. कॉल डिटेल के आधार पर गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जायेगा.
दोस्त को मोबाइल देकर परीक्षा देने गया था धनंजय
मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते पकड़ाये छात्र धनंजय कुमार जब परीक्षा देने के लिए सेंटर में जा रहा था, तो उसने अपना मोबाइल दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होनेवाले दोस्त को दे दिया था. परीक्षा के दौरान जब वह नकल करते पकड़ा गया तो उसका दोस्त अपनी परीक्षा देने के बाद मोबाइल लेकर पटना लौट गया.
पुलिस उसके दोस्त के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. इधर, चर्चा यह भी है कि अस्पताल में छानबीन के दौरान धनंजय के अंडरवियर से एक सादा मोबाइल सेट बरामद हुआ है. लेकिन, थानेदार ने मोबाइल बरामदगी की बात से इन्कार किया है.
दोस्त को मोबाइल दे परीक्षा देने गया था
मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी करते पकड़ाये छात्र धनंजय कुमार जब परीक्षा देने के लिए सेंटर में जा रहा था, तो उसने अपना मोबाइल दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होनेवाले दोस्त को दे दिया था.
परीक्षा के दौरान जब वह नकल करते पकड़ा गया तो उसका दोस्त अपनी परीक्षा देने के बाद मोबाइल लेकर पटना लौट गया. पुलिस उसके दोस्त के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. इधर, चर्चा यह भी है कि अस्पताल में छानबीन के दौरान धनंजय के अंडर वियर से एक सादा मोबाइल सेट बरामद हुआ है. लेकिन, थानेदार ने मोबाइल बरामदगी की बात से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version