17 जनवरी तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हिमाचल, उत्तराखंड व कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा की वजह से उत्तर बिहार में अगले दो से तीन दिन तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 17 जनवरी के बाद ही ठंड से राहत मिलने की संभावना है. सोमवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री […]
मुजफ्फरपुर : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हिमाचल, उत्तराखंड व कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा की वजह से उत्तर बिहार में अगले दो से तीन दिन तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 17 जनवरी के बाद ही ठंड से राहत मिलने की संभावना है. सोमवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
पिछले 16 सालों में अधिकतम तापमान 13 जनवरी को सबसे कम रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह का कहना है कि अभी ठंड का कहर जारी रहेगा.
रात व सुबह में हल्का कुहासा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहने से धूप निकलेगी. उधर, पश्चिम बिहार के पांच से छह जिलों में 17 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.