मुन्ना इलेवन टूर्नामेंट पर वरुण इलेवन मोतीपुर का कब्जा

मोतीपुर : महमदपुर बलमी रातल मैदान में रविवार को मुन्ना इलेवन टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में वरुण इलेवन मोतीपुर ने डेंजर क्रिकेट क्लब फुलवरिया को छह विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर डेंजर क्रिकेट क्लब फुलवरिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया.निर्धारित ओवरों में टीम 63 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 7:31 AM

मोतीपुर : महमदपुर बलमी रातल मैदान में रविवार को मुन्ना इलेवन टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में वरुण इलेवन मोतीपुर ने डेंजर क्रिकेट क्लब फुलवरिया को छह विकेट से पराजित कर दिया.

टॉस जीतकर डेंजर क्रिकेट क्लब फुलवरिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया.निर्धारित ओवरों में टीम 63 रन बनाकर आल आउट हो गयी. इसके बाद वरुण इलेवन मोतीपुर की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर 65 रन बना लिया.
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक नंद कुमार राय सहित डॉक्टर वीणा दास, महमदपुर बलमी पंचायत के मुखिया जगरन्नाथ राय, ब्रह्मपुर कर्मण के मुखिया राज कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान राजा को टॉफी प्रदान की.
आयोजक मण्डल ने विजेता टीम को दस हजार और उप विजेता टीम को 3500 रुपये का चेक प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज रहे विजेता टीम के मृत्युंजय को एक एंड्राइड मोबाइल प्रदान किया गया. मौके पर जेडीयू नेता चन्द्रभूषण प्रसाद, आयोजक मंडल के आफताब उर्फ राजा, डॉक्टर अल्लाउद्दीन, हर्ष वर्धन शाही, इमरान और मोहमद मुमताज सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version