मानपुर में 45 किमी लंबी बनी मानव शृंखला

मानपुर : मानपुर में 45 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. लेकिन, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही. प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी यातायात नहीं रुक पायी. एएसपी डॉ संजय भारती व डीडीसी किशोरी चौधरी मानपुर में मानव शृंखला के दौरान नेतृत्व करते दिखे. स्कूली बच्चों के अलावा, जीविका समूह से जुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2020 7:47 AM

मानपुर : मानपुर में 45 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. लेकिन, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही. प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी यातायात नहीं रुक पायी. एएसपी डॉ संजय भारती व डीडीसी किशोरी चौधरी मानपुर में मानव शृंखला के दौरान नेतृत्व करते दिखे.

स्कूली बच्चों के अलावा, जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं सहित प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता सिंह, बीडीओ अभय कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, वार्ड पार्षद नंदेलाल तांती व प्रमीला देवी पटवा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
सिंगरा स्थान तालाब पर लगायी मानव शृंखला : गया. जल-जीवन-हरियाली के तहत मानव शृंखला वार्ड नंबर 33 पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर पर लगभग एक किलोमीटर में तालाब को चारों ओर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बनाया गया.
इसमें बीएमपी चार डुमरांव बटालियन आरक्षी उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह व अर्जुन सिंह बांद्रा के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों आरक्षी बल के साथ इसमें भाग लिया. इस मौके पर एसआई ओमप्रकाश तिवारी, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, भगवान जाधव व वार्ड के लालबाबू राधास्वामी श्रवण कुमार, उमेश प्रसाद, शंकर साहब, रूपेश कुमार व गोल्डेन सिंह आदि मौजूद थे.
मानव शृंखला में शामिल हुआ संपूर्ण वैश्य समाज : मानव शृंखला में संपूर्ण वैश्य समाज, बिहार के लोग भी शामिल हुए. शहमीर तकिया स्थित उक्त संस्था के कार्यालय के पास मानव शृंखला बनाया गया जिसमें दिग्विजय कुमार कपसिमे, संजीत कुमार अधिवक्ता, मनोज कुमार अठघरा, विक्रांत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार व मनोज कुमार कुटरियार सहित कई लोग शामिल थे.
मानव शृंखला में दिखी भागीदारी : गया. मानव शृंखला में भारतीय जनता पार्टी व सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की भागीदारी दिखी. भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार बासफोर के नेतृत्व में पितामहेश्वर महादलित बस्ती में मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान बस्ती में पेड़ भी लगाया गया.
इस मौके पर सूरज कुमार, रंजीत कुमार, रामलखन, मनीष, पिंटू कुमार, हरि कुमार आदि मौजूद थे. उधर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी गांधी चौक के पास मानव शृंखला बनायी. इसमें ट्रस्ट के चेयरमैन अनूप केडिया, सचिव कौशलेंद्र प्रताप, देवेंद्र जैन, प्रमोद कुमार भदानी, उमेश गुप्ता व विनोद मित्तल आदि मौजूद थे.
मानव शृंखला में शामिल हुए मुहल्ले के लोग
गया. चांदचौरा स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में मानव शृंखला में 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए. डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में बनी मानव शृंखला में अस्पताल कर्मियों के अलावा आसपास के लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बना. इसमें ब्रजभूषण शर्मा, दीप रंजन वर्मा, श्री भगवान सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जेलों में बनायी गयी मानव शृंखला : गया. सेंट्रल जेल समेत उपकारा व आसपास के जिलों के जेलों में जल-जीवन-हरियाली को लेकर मानव शृंखला बनायी गयी.
जेल अधीक्षक राजीव प्रसाद ने बताया कि गया व आसपास के जिलों के जेलों में मानव शृंखला में 497 जेलकर्मी व 4431 बंदियों ने भाग लिया. इस दौरान सरकार की ओर से चलायी जा रही समाज के लिए लाभकारी अभियान में सहयोग देने का संकल्प सभी ने लिया.

Next Article

Exit mobile version