वायरोलॉजिकल लैब खोलने के लिए कांग्रेस करेगी पहल

मुजफ्फरपुर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को एसएकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल पहुंचे. एसकेएमसीएच में उन्होंने पीड़ित बच्चों को देखा. साथ ही डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली. बीमारी बच्चों की स्थिति पर उन्होंने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि एइएस के वायरस की पहचान के लिए वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को एसएकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल पहुंचे. एसकेएमसीएच में उन्होंने पीड़ित बच्चों को देखा. साथ ही डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली. बीमारी बच्चों की स्थिति पर उन्होंने अफसोस जताया.

उन्होंने कहा कि एइएस के वायरस की पहचान के लिए वे केंद्र सरकार से यहां वायरोलॉजिकल लैब खोलने की मांग करेंगे. इसका प्रस्ताव बना कर पार्टी केंद्र को भेजेगी. उन्होंने एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जी के ठाकुर से भी बीमारी से बचाव व इलाज का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किस वायरस से कारण बीमारी फैल रही है. वे शीघ्र ही यहां एम्स की तर्ज पर अस्पताल खोले जाने की पहल करेंगे.

उठाया राशि के दुरुपयोग का मुद्दा
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि स्वास्थ्य मिशन की राशि का दुरुपयोग हुआ है. इस मद में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये दिये गये, लेकिन देखने से पता चल रहा है कि इस राशि का दुरुपयोग होगा

पार्टी सूचना का अधिकार के तहत बिहार सरकार से इसका हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के विस्तार के लिए इस माह के अंतिम सप्ताह में प्रमंडलीय स्तर पर बैठक होगी व नये सिरे से संगठन का विस्तार किया जायेगा. मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीता विजय, पूर्व मंत्री हिंदकेसरी यादव, महेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, श्रीकृष्ण उर्फ नानटुन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version