कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने से ही देश का विकास संभव: डॉ रघुवंश

मुजफ्फरपुर : किसान, गरीब, मजदूर और असहायों के हक की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के आदर्श को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके पद चिह्नों पर चल कर ही देश का विकास संभव है. वर्तमान समय में कर्पूरी जी के आदर्शों से ही देश में शांति का माहौल कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 5:57 AM

मुजफ्फरपुर : किसान, गरीब, मजदूर और असहायों के हक की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के आदर्श को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके पद चिह्नों पर चल कर ही देश का विकास संभव है. वर्तमान समय में कर्पूरी जी के आदर्शों से ही देश में शांति का माहौल कायम हो सकता है.

उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रधुवंश प्रसाद सिंह ने जुरन छपरा स्थित वसंत बिहार सभागार में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 से 1998 तक उनके साथ कार्य करने का मौका मिला. वे हमेशा गरीब,मजदूर, किसान,नौजवान सहित सभी के विकास,न्याय और हक की लड़ाई लड़ते रहें.
विधायक से मुख्यमंत्री, विरोधी दल के नेता के रूप में रहने के बाद भी उनके सादगी जीवन में कोई अंतर नहीं आया. वे गरीबों का आवेदन स्वयं लिखते थे. औराई विधायक ने कहा कि जननायक के रास्ते पर चल कर ही केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकता है. पूर्व मंत्री रामविचार राय ने स्व. कर्पूरी ठाकुर को गरीब और असहायों का मसीहा बताया.
समारोह को मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, हैदर आजाद, कपिलदेव राम, मो. फारूख आजम, लखिंद्र कुमार राय, जय शंकर प्रसाद यादव, रमेश गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार यादव, शेखर सहनी, चंदन यादव, मो. शब्बीर अंसारी, फूलदेव महतो, मो. एजाज अहमद, इसराइल मंसूरी, चक्रधर पासवान वसीम अहमद मुन्ना सहित अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version