पूरा करें लक्ष्य तब मिलेगा छठा वेतनमान
मुजफ्फरपुर: छठे वेतनमान को लेकर नगर निगम कर्मियों के कड़े तेवर के बाद गुरुवार को नगर आयुक्त ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट […]
मुजफ्फरपुर: छठे वेतनमान को लेकर नगर निगम कर्मियों के कड़े तेवर के बाद गुरुवार को नगर आयुक्त ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की.
वार्ता काफी देर तक चली. इसके बाद नगर आयुक्त सीता चौधरी कर्मियों की मांग को मानते हुए छठा वेतनमान देने पर राजी हो गये, लेकिन उनके समक्ष एक शर्त रख दी. नगर आयुक्त ने कहा कि उन्हें छठा वेतनमान देने में कोई परहेज नहीं है, लेकिन राजस्व वसूली के लक्ष्य को पहले पूरा करें. इसके बाद वे छठा वेतनमान लागू कर देंगे.
वेतन मद में 1.20 करोड़ होगा खर्च
छठा वेतनमान लागू होने के बाद करीब 1.20 करोड़ रुपये वेतन मद में खर्च होगा. जबकि, तीन माह में मात्र 49 लाख रुपये ही राजस्व की वसूली हो पायी है. वार्ता के दौरान नगर-निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, मंत्री सत्येंद्र कुमार व अशोक कुमार सिंह के अलावा एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद थे.