शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए शिक्षक आयें आगे : वीसी
मुजफ्फरपुर: उच्चतर शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए जरू री है कि छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी कक्षा में आये. वर्तमान समय में ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसके लिए कहीं-न-कहीं दोनों ओर से चूक हो रही है. इसमें सुधार के लिए शिक्षकों को ही पहल करनी होगी. यह बातें बीआरए बिहार […]
मुजफ्फरपुर: उच्चतर शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए जरू री है कि छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी कक्षा में आये. वर्तमान समय में ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसके लिए कहीं-न-कहीं दोनों ओर से चूक हो रही है. इसमें सुधार के लिए शिक्षकों को ही पहल करनी होगी.
यह बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने कही. वे गुरुवार को एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में स्पेशल समर स्कूल के उद्घाटनकर्ता के रू प में बोल रहे थे. स्पेशल समर स्कूल में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल 40 शिक्षक प्रतिभागी के रू प में हिस्सा ले रहे हैं. अध्यक्षता करते हुए एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ एसएन तिवारी ने कहा, 21 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विकास का पाठ पढ़ाया जायेगा.
यह यूजीसी की एक नयी पहल है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को जो प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, वह एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में कराये जाने वाले रिफ्रेशर व ओरियेंटेशन कोर्स के समतुल्य होगा. मंच संचालन डॉ टीपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ ध्रुव कुमार ने किया.