अगवा किशोरी को शादी के मंडप से पुलिस ने किया बरामद

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से शेरपुर गांव में शादी के मंडप से बरामद कर लिया. आरोपित युवक अपने परिजनों व दोस्त के सहयोग से किशोरी के साथ शादी करने के फिराक में था. इसी बीच दारोगा हरेराम पासवान, विजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2020 2:54 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से शेरपुर गांव में शादी के मंडप से बरामद कर लिया. आरोपित युवक अपने परिजनों व दोस्त के सहयोग से किशोरी के साथ शादी करने के फिराक में था. इसी बीच दारोगा हरेराम पासवान, विजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की. किशोरी को शादी के लिए मंडप में बैठाया गया था. आरोपित युवक, उसके दोस्त व परिजन वहां पर मौजूद थे. पुलिस को देखते ही सभी आरोपित घबरा गये.

कुछ लोग भागने में सफल रहे, जबकि आरोपित युवक, उसके दोस्त व पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया. किशोरी के पिता ने सदर थाने में अपनी बेटी का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें आरोपित युवक पवन कुमार, उसके पिता मनोज राम व उसकी मां को आरोपित किया था.
किशोरी के पिता ने बताया था कि उन्होंने 16 नवंबर 2019 को छोटी बेटी को पढ़ने के लिए बड़ी बेटी के घर पर भेजा था. कुछ दिन बाद वह उनके बेटे के साथ घर पर वापस आयी थी. अगली सुबह जब सभी सोकर उठे, तो उनकी छोटी बेटी गायब थी. काफी खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिली. पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपित युवक उनकी बेटी से रास्ते में छेड़खानी करता था.उसे उठा लेने की धमकी भी देता था.
इसके बाद उन्होंने युवक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी, लेकिन वे लोग भी गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने शादी की नीयत से बेटी को युवक व उसके परिवार वालों पर छिपा कर रखने का आरोप लगाया. थानेदार मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि आरोपित युवक, उसके पिता व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version