छह वर्ष की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर : बरियारपुर ओपीक्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम नाबालिग से पड़ोस के एक अधेड़ ने दुष्कर्म किया. पीड़िता की दादी की नजर जब उस पर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. इसके बाद अधेड़ ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. देर […]
मुजफ्फरपुर : बरियारपुर ओपीक्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम नाबालिग से पड़ोस के एक अधेड़ ने दुष्कर्म किया. पीड़िता की दादी की नजर जब उस पर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. इसके बाद अधेड़ ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. देर रात पुलिस ने पीड़ित बच्ची को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से पीड़िता की स्थिति नाजुक बनी है.
पीड़िता की दादी ने कहा कि बच्ची की मां अपने मायके गयी है. उसके पिता बाहर रहते हैं. शाम को जब वह दीया दिखाने के लिए बाहर गयी थी, इसी बीच उसका पड़ोसी उसके घर में घुस गया और उसकी पोती के साथ दुष्कर्म किया. जब वह वापस घर में आयी, तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गये. बच्ची बेसुध थी. वह डर की वजह से कुछ नहीं बोल पा रही थी. उसने अपने पट्टीदार व अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
इस बीच मौके से भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. आरोपित पीड़िता के घर के पास ही रहता है. उसका उसके घर में आना-जाना भी रहता है. अधेड़ होने की वजह से कभी उस पर संदेह नहीं हुआ, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बच्ची के प्रति उसकी कुदृष्टि थी.