बिहार : मुजफ्फरपुर में जवान ने एके-47 से खुद को उड़ाया

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जिले के बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी के आवास पर तैनात था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि आत्महत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 1:49 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जिले के बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी के आवास पर तैनात था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम पवन कुमार सिंह है जो कि अरवल जिले के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है, जयंत कांत ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पवन ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार के आवास पर तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version