मुजफ्फरपुर : एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के बॉडीगार्ड पवन कुमार (36) को खुद के सर्विस हथियार एके-47 से गोली लग गयी. घटना रविवार सुबह 9.20 बजे एएसपी पूर्वी के आवास में बने बैरक में हुई. दूसरे जवान उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पवन अरवल जिले के कुरथा थाने के लारी गांव के रहनेवाले थे. वे 19 फरवरी 2008 को बिहार पुलिस में बहाल हुए थे. 20 दिसंबर 2018 से मुजफ्फरपुर जिलामें तैनात थे.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मृतक जवान को शोक सलामी दी गयी. एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा उनके पैतृक गांव भेज दिया गया. जिस बैरक में पवन को गोली लगी थी, उसे सील कर दिया गया है. हथियार भी कमरे में ही पड़ा था. एफएसएल टीम की जांच के बाद हथियार को जब्त किया जायेगा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पवन कुमार सुबह नौ बजे ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे थे. उन्होंने वर्दी व जूते पहन रखे थे. बैरक में वे अकेले थे. बाहर दूसरे अंगरक्षक समस्तीपुर रोसड़ा के सरोज कुमार दाढ़ी बना रहे थे. अन्य सुरक्षागार्ड मैदान में धूप सेंक रहे थे. तभी गोलियों की तड़तड़ाहट होने लगी.
सरोज बैरक के अंदर गये, तो देखा कि पवन बिछावन पर गिरे हुए हैं. सिर से खून निकल रहा है. गोली उनके गर्दन को छेदती हुई सिर के आरपार हो चुकी थी. कमरे में कुछ पिलेट भी बिखरे थे. अन्य पुलिसकर्मी समेत एएसपी भी भाग कर पहुंचे. तुरंत उसे एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.