मेले से अपहरण कर महिला से दुष्कर्म

बोचहां : थाना क्षेत्र के एक महिला ने बोचहां थाना में आवेदन देकर ताजिया मेला से अपहरण कर लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपने पति के साथ दस सितंबर को मेला देखने गयी थी. इसी क्रम में उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 2:55 AM

बोचहां : थाना क्षेत्र के एक महिला ने बोचहां थाना में आवेदन देकर ताजिया मेला से अपहरण कर लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपने पति के साथ दस सितंबर को मेला देखने गयी थी. इसी क्रम में उसका पति उसे मेला में छोड़कर किसी जरूरी काम से चले गए.

पहले से घात लगाए बैठे गायघाट थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी मो. इस्लाम के पुत्र मोहम्मद सहीम, मोहम्मद चांद, मोहम्मद फिरोज उसी गांव के मो. रफी के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज, समस्तीपुर जिला निवासी मरहूम के पुत्र मोहम्मद हसनैन ने उसे एवं उसके डेढ़ वर्ष की लड़की को जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया. वहां से वे लोग ट्रेन से दिल्ली लेते गये. वहां ले जाकर एक बंद कमरे में बंद कर दिया.

मोहम्मद रहीम रोज उसके साथ करीब तीन महीने तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. विरोध करने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता था. 19 जनवरी की रात मोहम्मद रहीम काफी नशे की हालत में सोया हुआ था. उसका लाभ उठाकर रात के अंधेरे में दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. जहा से ट्रेन पकड़कर मुजफ्फरपुर आई. मुजफ्फरपुर के बाद जब ससुराल पहुची तो उसका पति एवं उसके ससुर रखने से इंकार कर दिया.

उसके बाद वह अपने भाई के घर पहुंची एवं पूरी घटना को बताई उसके बाद वह अपने भाई एवं चाची के साथ आकर बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष मुन्नी भूषण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version