साैरव हत्याकांड में संजीत को रिमांड पर लेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर निवासी सौरभ उर्फ राजा की हत्या की सुपारी देने वाला संजीत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस को उसके मोतिहारी के सेंट्रल जेल व भागलपुर जेल में बंद होने की अलग-अलग जानकारी मिल रही है. हत्याकांड में जेल भेजे गये दिलीप ने कई बातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 2:14 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया जगदंबा नगर निवासी सौरभ उर्फ राजा की हत्या की सुपारी देने वाला संजीत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

पुलिस को उसके मोतिहारी के सेंट्रल जेल व भागलपुर जेल में बंद होने की अलग-अलग जानकारी मिल रही है. हत्याकांड में जेल भेजे गये दिलीप ने कई बातों का खुलासा किया था. इसमें संजीत के मोतिहारी सेंट्रल जेल में होने की जानकारी दी थी. पुलिस ने सात माह बाद सौरभ उर्फ राजा की हत्या की गुत्थी सुलझायी थी. सीआरपीएफ जवान नागेंद्र सिंह के पुत्र सौरभ का अपहरण कर नेपाल में हत्या कर दिया गया था.

इसमें कथैया के सुशांत, उत्तराखंड नैनीताल के कुणाल व पूर्वी चंपारण का दिलीप शामिल था. पूर्वी चम्पारण के लखौरा धुमनगर थाना क्षेत्र के गोला पकडिया फतेहपुर गांव निवासी दिलीप ने पूछताछ में संजीत के नाम की जानकारी दी थी. अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि संजीत के मोतिहारी सेंट्रल जेल में होने की जानकारी मिली है. लेकिन बताया जाता है कि हाल में ही उसे भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. उसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. जानकारी हो कि, मोतिहारी रिमांड होम में बंद कथैया के सुशांत ने संजीत के कहने पर सौरभ की हत्या की साजिश रची थी. दिलीप ने बताया कि वह भी रिमांड होम में था. तब संजीत अक्सर सुशांत को फोन कर सौरभ की हत्या करने पर मोटी रकम देने की बात बोलता था. उसकी हत्या करने के लिए वह और सुशांत रिमांड होम से फरार हो गये. मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद रहे नैनीताल का कुणाल सुशांत का परिचित था.

Next Article

Exit mobile version