मुजफ्फरपुर : 500 कारतूसों के साथ महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार
500 कारतूसों के साथ महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार धराये तस्करों में पूर्वी चंपारण व बेगूसराय के मुजफ्फरपुर : पटना एसटीएफ की टीम ने सोमवार की देर रात बैरिया बस स्टैंड से 500 कारतूसों के साथ महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की टीम चारों तस्करों को लेकर पटना आ गयी़ तस्करों की […]
500 कारतूसों के साथ महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार
धराये तस्करों में पूर्वी चंपारण व बेगूसराय के
मुजफ्फरपुर : पटना एसटीएफ की टीम ने सोमवार की देर रात बैरिया बस स्टैंड से 500 कारतूसों के साथ महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की टीम चारों तस्करों को लेकर पटना आ गयी़
तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाने के बली आलम, पूर्वी चंपारण के ही नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी इरशाद आलम, बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव निवासी जहीर खान की पत्नी रवीना खातून और मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोपी धनवा निवासी रवि पांडेय के रूप में की गयी है़ इसके पास से 7. 65 के 400 और . 315 के 100 कारतूस, छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है़
तस्करों से उत्तर बिहार के एक बड़े आर्म्स तस्करी के सिंडिकेट के खुलासे की संभावना है़ सूत्रों के अनुसार, नेपाल बॉर्डर के रास्ते कारतूसों की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर लायी गयी थी. धराये तस्करों की निशानदेही पर मंगलवार को पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और वैशाली जिलों में छापेमारी की गयी़