बैरिया से स्टेशन व अखाड़ाघाट ब्रिज तक सड़क निर्माण का निकला टेंडर
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट रोड नेटवर्क से जोड़ने के लिए शहर की दो बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए लगातार तीसरी बार टेंडर आमंत्रित किया गया है. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आमंत्रित किये गये टेंडर में शहर के बैरिया से स्टेशन रोड वाया लक्ष्मी चौक एमआइटी स्पाइनल रोड व स्टेशन रोड से अखाड़ाघाट […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट रोड नेटवर्क से जोड़ने के लिए शहर की दो बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए लगातार तीसरी बार टेंडर आमंत्रित किया गया है. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से आमंत्रित किये गये टेंडर में शहर के बैरिया से स्टेशन रोड वाया लक्ष्मी चौक एमआइटी स्पाइनल रोड व स्टेशन रोड से अखाड़ाघाट ब्रिज वाया सरैयागंज टावर पेरिफेरल रोड का निर्माण होना है. एमआइटी स्पाइनल रोड के निर्माण पर 38.75 करोड़ रुपये खर्च होना है. वहीं पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए 20.73 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया गया है.
इस बार दोनों सड़क का निर्माण करने वाली दो या उससे अधिक कंस्ट्रक्शन एजेंसी टेंडर डालती है, तो फरवरी के अंतिम हफ्ते तक इसे फाइनल कर मार्च से दोनों सड़क का निर्माण शुरू हो सकता है. निर्माण वर्क ऑर्डर जारी होने के एक साल के अंदर पूरा करना है. इससे पहले दो-दो बार टेंडर निकाला गया, लेकिन पहली बार एकल व दूसरी बार एक भी एजेंसी के टेंडर नहीं डालने के कारण उसे रद्द कर देना पड़ा था.