यशराज की िफल्म शमशेरा में अंग्रेज के एजेंट बने रामचंद्र

मुजफ्फरपुर : शहर के रामचंद्र सिंह फिल्म ‘तानाजी’ के बाद अब यशराज की फिल्म ‘शमशेरा’ में अंग्रेज के एजेंट की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी होनेवाली है. अक्टूबर में फिल्म रिलीज होगी. रामचंद्र रणवीर कपूर और संजय दत्त के साथ इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. थियेटर से देश-विदेश में चर्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 12:50 AM

मुजफ्फरपुर : शहर के रामचंद्र सिंह फिल्म ‘तानाजी’ के बाद अब यशराज की फिल्म ‘शमशेरा’ में अंग्रेज के एजेंट की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी होनेवाली है. अक्टूबर में फिल्म रिलीज होगी. रामचंद्र रणवीर कपूर और संजय दत्त के साथ इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.

थियेटर से देश-विदेश में चर्चित रामचंद्र सिंह को नाटक के जरिये बिहार की लोक कला के संवर्द्धन के लिए संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिल चुका है. एमपी के गोंड निवासियों पर हाल में इनके द्वारा निर्देशित नृत्य-नाटिका काफी चर्चित रही. रामचंद्र नया थियेटर नाम की संस्था के माध्यमसे उत्तर बिहार की लोक कला को संरक्षित करने के लिए नाटकों में नये प्रयोग भी कर रहे हैं. इनके द्वारा निर्देशित नाटक वैशाली की नगर वधू आम्रपाली भी देश के कई हिस्सों में चर्चित रहा है.

रामचंद्र बताते हैं कि थियेटर के साथ फिल्मों में संतुलन बना कर चल रहे हैं. नाटकों के शो के दौरान खाली समय में वे फिल्मों में अभिनय करते हैं. एक रंगकर्मी के रूप में दोनों के साथ संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. बताैर कलाकार थियेटर उनकी पहली पसंद है. रामचंद्र कहते हैं कि बिहार में थियेटर का माहौल काफी बना है. यहां के दर्शक काफी अच्छे हैं, लेकिन ऑडिटोरियम नहीं होने के कारण नाटकों की प्रस्तुति नहीं हो पा रही है.

Next Article

Exit mobile version