प्रेमिका की मां ने अलग करने की कोशिश की तो अलीगढ़ के युवक ने छत से लगा दी छलांग

मुजफ्फरपुर : फेसबुक पर शहर की एक लड़की को यूपी के अलीगढ़ निवासी विकास बागेला से तीन साल पहले प्यार हो गया. चार दिन पहले दोनों दिल्ली में कोर्ट से शादी कर शहर लौटे. गुरुवार को कार खरीदने के लिए पैसे की निकासी करने दोनों प्रेमी युगल माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 2:42 AM

मुजफ्फरपुर : फेसबुक पर शहर की एक लड़की को यूपी के अलीगढ़ निवासी विकास बागेला से तीन साल पहले प्यार हो गया. चार दिन पहले दोनों दिल्ली में कोर्ट से शादी कर शहर लौटे. गुरुवार को कार खरीदने के लिए पैसे की निकासी करने दोनों प्रेमी युगल माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. रुपये निकाल कर लौटने के क्रम प्रेमिका की मां बैंक पहुंच गयी.

दोनों को अलग करने की कोशिश की, तो प्रेमी ने बैंक की छत से छलांग लगा दी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पैर व कमर की हड्डी टूटने की आशंका डॉक्टरों ने जतायी है.
घटना की सूचना पर थानेदार मो. सुजाउद्दीन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. माड़ीपुर की रहनेवाली लड़की ने अपने प्रेमी से दिल्ली के कोर्ट में तीन दिन पहले शादी करने की बात पुलिस को बतायी है. लड़की के परिजन अस्पताल पहुंच उसके कथित प्रेमी के इलाज कराने में जुटे हुए थे.
जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले यूपी के अलीगढ़ के युवक का शहर के माड़ीपुर की रहनेवाली युवती से फेसबुक पर प्यार हुआ था. प्यार परवान चढ़ने के बाद युवक कई बार शहर आकर प्रेमिका से मुलाकात की थी.
युवती के परिजनों ने शादी से इनकार किया तो वह 13 जनवरी को अपने घर से भाग निकली. दिल्ली में चार दिन पहले कोर्ट में शादी कर ली. युवती ने गाड़ी खरीदने की बात कह अपने कथित पति को शहर लेकर चली आयी. गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे वह पैसे की निकासी करने के लिए बैंक पहुंची. इस बीच बैंक के अधिकारियों ने मोबाइल पर इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी.
पैसे की निकासी करने के बाद दोनों जब बैंक से बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान युवती की मां वहां पहुंच गयी. मां दोनों को अलग करने की कोशिश की. इससे डर कर युवक बैंक की छत पर भाग गया, वहां से आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी.थानेदार ने बताया कि एक युवक ने बैंक के छत से छलांग लगायी है. उसका इलाज चल रहा है. मामला प्रेम-प्रसंग का है.

Next Article

Exit mobile version