गोबरसही में वाहन की चपेट में आया रिटायर्ड होमगार्ड, मौत
सरैया थाना के मधौल गांव में है पैतृक आवास हाउसिंग बोर्ड इलाके में परिवार के साथ रहते थे मणिभूषण कुमार मुजफ्फरपुर : गोबरसही के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रिटायर्ड होमगार्ड जवान मणिभूषण कुमार की मौत हो गयी. वे सरैया के मधौल बसैठा गांव के रहने वाले थे. […]
सरैया थाना के मधौल गांव में है पैतृक आवास
हाउसिंग बोर्ड इलाके में परिवार के साथ रहते थे मणिभूषण कुमार
मुजफ्फरपुर : गोबरसही के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार रिटायर्ड होमगार्ड जवान मणिभूषण कुमार की मौत हो गयी. वे सरैया के मधौल बसैठा गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में वह कांटी थाना के दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके में रहते थे. वह यहां से गोबरसही के प्रभात नगर स्थित अपने बड़े भाई रामेश्वर ठाकुर के घर जा रहे थे. इस दौरान गोबरसही की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल को एक घंटा तक जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. समस्तीपुर, बरौनी, पटना, हाजीपुर, छपरा व दरभंगा आदि इलाकों में जाने वाली दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गयीं. सुबह में जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हुई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचा. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे.
किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. सूचना के बाद परिजन सदर थाना व एसकेएमसीएच पहुंचे. लोगों के आक्रोश के कारण एक घंटे तक एनएच जाम रहा.