हादसे में बाइक सवार की मौत
सरैया : मोती चौक के समीप एनएच 722 रेवा रोड पर रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित बुलेट बाइक व ऑटो की टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल को सीएचसी में उपचार करा इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान एक की मौत हो गयी. मृतक की […]
सरैया : मोती चौक के समीप एनएच 722 रेवा रोड पर रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित बुलेट बाइक व ऑटो की टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल को सीएचसी में उपचार करा इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान एक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के मुजा बंगरा निवासी विनोद राय के पुत्र विशाल कुमार (21) व जख्मी की पहचान सुखारी राय के पुत्र सहवाग कुमार (22) के रूप में हुई. चालक हादसे के बाद गाड़ी सहित फरार हो गया.
बताया गया कि रविवार की दोपहर एनएच 722 रेवा रोड पर सरैया मोती चौक के समीप तेज गति से बुलेट बाइक पर सवार दो युवक मुजफ्फरपुर से सरैया की तरफ जा रहे थे. तभी बुलेट ने एक खाली ऑटो में टक्कर मार दी.
जिससे बुलेट सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को सीएचसी ले गये. जहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल ले जाने के दौरान विशाल की रास्ते मे ही मौत हो गयी. वहीं, सहवाग अस्पताल में भर्ती है.
दुर्घटना में तीन घायल
सकरा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल फरीदपुर सकरा निवासी मो आकिव, जगदीशपुर बघनगरी निवासी रंजन ठाकुर व ढोली बाजार निवासी आदित्य कुमार को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.