सीबीएसइ की मार्क्सशीट पर अब नहीं लिखा होगा फेल, इसी वर्ष से होगा लागू
मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ की मार्क्स शीट पर इस वर्ष से फेल नहीं लिखा रहेगा. इस बारे में कवायद शुरू कर दी गयी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से इस पर सुझाव मांगे हैं. प्राचार्यों से पूछा है कि फेल शब्द को हटाकर वहां क्या लिखा जाये. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य फैलिक्स […]
मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ की मार्क्स शीट पर इस वर्ष से फेल नहीं लिखा रहेगा. इस बारे में कवायद शुरू कर दी गयी है. बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से इस पर सुझाव मांगे हैं. प्राचार्यों से पूछा है कि फेल शब्द को हटाकर वहां क्या लिखा जाये. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य फैलिक्स मैट्रिक्स ने बताया कि सीबीएसइ ने सुझाव मांगा है,
जिसमें पूछा गया है कि मार्क्स शीट से फेल शब्द हटाकर क्या लिखा जाये. उन्होंने बताया कि फेल शब्द एक निराशावादी शब्द है. इससे छात्रों में डिप्रेशन आने की आशंका रहती है. इसलिए बोर्ड इसे हटाने पर काम कर रहा है. फेल शब्द की जगह फिर से प्रयास करें शब्द को लिखा जा सकता है.
सीबीएसइ का मानना है कि फेल होने पर कई छात्र गलत कदम उठा लेते हैं, इसलिए इस शब्द को बदलना जरूरी है. प्राचार्यों को अपनी राय मार्च महीने तक भेज देनी है.
दसवीं में लागू हुआ था ग्रेडिंग सिस्टम
सीबीएसइ ने दसवीं में छात्रों को फेल होने से बचाने के लिए चार वर्ष पहले ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया था. इसके तहत छात्रों को ए से ई तक ग्रेड मिलते थे. छात्र फेल नहीं होता था, लेकिन इसके बाद रिजल्ट में गिरावट आने लगी. इसे देखकर दसवीं में भी पास-फेल सिस्टम लागू कर दिया गया.
परीक्षा केंद्र पर पांच मिनट पहले पहुंचने का निर्देश
बोर्ड परीक्षा में सीबीएसइ ने पांच मिनट पहले पहुंचने का निर्देश जारी किया है. देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. बोर्ड का कहना है कि देरी से पूरा शेड्यूल खराब हो जाता है. नकल व व्यवधान रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने फ्लाइंग दस्ता भी गठित किया है.