रेस्ट हाउस से पुजारी ने कूद कर दी जान
मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान स्थित एक रेस्ट हाउस से सोमवार की देर रात 12 बजे एक युवक ने कूद कर जान दे दी. बीच सड़क पर शव पड़े होनेे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 […]
मुजफ्फरपुर : तिलक मैदान स्थित एक रेस्ट हाउस से सोमवार की देर रात 12 बजे एक युवक ने कूद कर जान दे दी. बीच सड़क पर शव पड़े होनेे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे अौर खून से लथपथ शव को सदर अस्पताल भेज दिया. उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी अजीत पंडित के रूप में हुई है. रेस्ट हाउस के कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ कर रजिस्टर सहित अन्य कागजात को जब्त कर लिया है. वह तीन जनवरी से कमरा नंबर 24 में रह रहा था.
शहर में कई जगह पूजा पाठ करा रहा था. पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सामान नहीं मिला. नगर पुलिस रेस्ट हाउस के प्रबंधक मुकेश वर्मा को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. प्रबंधक ने उसकी पहचान की. पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में अजीत रह रहा था, उस कमरे की खिड़की खुली थी. आशंका है कि उसी खिड़की से कूद कर उसने जान दी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा होगा.