साहू रोड में बच्ची चोरी करने के आरोप में महिला की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
बच्चा और महिला को हिरासतमें ले पुलिस कर रही पूछताछ मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के साहु रोड इलाके में बुधवार को बच्ची चोरी के आरोप में एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जानकारी मिलने पर दर्जनों लोग मौके पर जुट गये. मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. सूचना […]
बच्चा और महिला को हिरासतमें ले पुलिस कर रही पूछताछ
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के साहु रोड इलाके में बुधवार को बच्ची चोरी के आरोप में एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. जानकारी मिलने पर दर्जनों लोग मौके पर जुट गये.
मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची और महिला को थाने पर ले आयी. महिला से थाने पर पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की. महिला ने बताया कि आठ साल की बच्ची उसकी बेटी है. वह सामान खरीदने के लिए जिद कर रही थी.
इसी दौरान महिला ने उसकी पिटाई कर दी. बच्ची के रोने पर लोगों को लगा कि महिला उसे जबरन ले जा रही है. इसके बाद लोगों ने उसे घेर लिया. महिला ने लोगों से कहा कि बच्ची उसकी बेटी है. वह सामान खरीदने के जिद कर रही थी. इसलिए बच्ची उसके साथ जाने से इनकार कर रही थी.
इस बात पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस को बुला लिया. महिला ने बताया कि वह भीख मांग कर जीवन यापन करती है. थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. महिला से उसकी बच्ची होने का प्रमाण मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.