चार दिन के बाद सादपुरा पंप चालू
मुजफ्फरपुर : सादपुरा पंप से पानी आपूर्ति फिर से शुरू हो गयी है. बुधवार को दिनभर कड़ी मशक्कत करने के बाद शाम में पंप को चालू किया गया. इससे सादपुरा सहित नीम चौक, पड़ाव पोखर व अतरदह इलाके के कुछ मुहल्लों के लोगों को बड़ी राहत मिली है. चार दिनों में दो-दो बार सादपुरा पंप […]
मुजफ्फरपुर : सादपुरा पंप से पानी आपूर्ति फिर से शुरू हो गयी है. बुधवार को दिनभर कड़ी मशक्कत करने के बाद शाम में पंप को चालू किया गया. इससे सादपुरा सहित नीम चौक, पड़ाव पोखर व अतरदह इलाके के कुछ मुहल्लों के लोगों को बड़ी राहत मिली है. चार दिनों में दो-दो बार सादपुरा पंप में आयी खराबी के कारण जलापूर्ति ठप थी. बुधवार की देर शाम पंप ठीक होने के बाद आपूर्ति चालू हुई.