गांधी मैदान की रैली को सफल बनाने का आह्वान

मीनापुर : भाकपा अंचल परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय माणिकपुर में शनिवार को हुई. अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख महेश्वर सिंह ने की. बैठक में 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में एनआरसी, सीएए व एनपीआर विरोधी संघर्ष मोर्चा की ओर संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 8:03 AM

मीनापुर : भाकपा अंचल परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय माणिकपुर में शनिवार को हुई. अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख महेश्वर सिंह ने की. बैठक में 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में एनआरसी, सीएए व एनपीआर विरोधी संघर्ष मोर्चा की ओर संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ महारैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.

वक्ताओं ने कहा कि यह महारैली ऐतिहासिक होगी. मीनापुर से पांच हजार कार्यकर्ता रैली में शिरकत करेंगे. बैठक के आरंभ में वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. खगेन्द्र ठाकुर व राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
बैठक में पूर्व विधायक जनकधारी कुशवाहा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह, जगदीश गुप्ता, अंचल सचिव शिवजी प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, भिखारी यादव, रामएकबाली राय, लालबाबू गुप्ता, अशर्फी राय, जगदीश शर्मा, शिवजी सिंह, जनक ठाकुर, उमेश प्रसाद, रामचंद्र झा, रामकिशोर प्रसाद, नगीना प्रसाद, वासुदेव सिंह, राम अयोध्या प्रसाद, रहमान अंसारी, शालिग्राम प्रसाद व ज्ञानचंद दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version